अपने जीवन में कार्य
तो सभी लोग करते है. कुछ लोग Hard Work करते है तो कुछ Smart Work. लेकिन दुनिया
में केवल 5% ही लोग ऐसे है जो Smart Work कर पाते है
इससे हम किसी भी काम
को औसात इंसान से जल्दी ख़त्म करके आपने समय को बचा सकते है और उशी समय में दुसरे
काम करंगे. इससे हमरे काम में productivity आएगी, हमरी दुसरो से जल्दी ग्रोथ भी
होगी और कही न कही हम उनसे आगे भी निकल जाएंगे.
तो आज आपको ऐसे ही कुछ websites के बाड़े में बताऊंगा जिनकी मदद से आप Smart Work कर पाएंगे. ये आपके समय को बचाने के साथ साथ Productvity को भी improve करेंगे. सबसे अच्छी बात ये है की आप इन्हें फ्री में इस्तमाल कर सकते है.
Adobe Express
अगर आप किसी तरह का
कंटेंट बना रहे है तो ऐसे में Editing बहुत जरुरी हो जाती है. मार्किट में
softwares तो कई सारे है. लेकिन ज्यादतर paid है, कुछ high system Configration की
डिमांड करते है, कुछ को डाउनलोड करने में परेशानी होती है. उसके अलावा भी उन्हें
इस्तमाल करना थोरा मुस्किल होता है.
लेकिन adobe express पर इन कामो को करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको कुछ डाउनलोड करने की भी झंझट नही और ना ही कोई high system requirement चाहिए. यहाँ से आप बहुत कुछ डिजाईन कर सकते है.
Steve AI
आजकल video ads
बनाने के लिए कई softwares आते है. लेकिन उन्हें इस्तमाल करना इतना आसान नही होता
जितना Steve Ai को करना है. इस website की सहायता से आप Video Ads बना सकते है
लेकिन इसका प्रयोग कुछ कामो के लिए भी किया जा सकता है.
अगर आपको कोई
Presentation बनान है. तो यहाँ से केवल text लिखकर उसका एक animation video create
कर सकते है. यहाँ कई pre design templates मिल जाएंगे. जिससे ये काम हो सकता है.
उसके अलावा इसमें हर तरह का जरुरी Customization करना संभव है.
Steve AI पर Animation Video कैसे बनाए:-
1. सबसे पहले steve.ai पर जाए.
2. यहाँ निचे “Make
a Video Ad Now” पर क्लिक करे.
3. यहाँ आपको एक
छोटा सा Sign Up करना पड़ेगा. जो आप Email या Direct Google Account से कर सकते है
4. यहाँ आप Live Video और Animation दोनों Create कर सकते है. उद्धरण के लिए मैं Aniamtion करता हु.
5. अब आपको Niche दो
विकल्प मिलेंगे. आप video Script से या Blog से बनान चाहते है. चलिए हम Script को
बनाते है.
6. अब आपको यहाँ
आपना Video Type, Video Ratio, Category, Tittle को चुनकर. “Create Sample Script”
पर क्लिक करना होगा.
7. अब आप यहाँ
Script लिख सकते है. जो भी Text आप अपने video में दिखाना चाहते है उसे यहाँ add
करे.
8. निचे भी कुछ
Customization के विकल्प मिलेंगे. उसे भी देख सकते है. अब Next पर क्लिक करके आगे
बढे.
9. यहाँ आपको कुछ
Theme नज़र आयेंगे. आपना मन पसंद theme select करके आगे procced करे.
10. अब कुछ समय
इंतजार करने के बाद आपका animation video तैयार हो जाएगा.
11. यहाँ आपको कुछ और option मिलेनेग. यहाँ से आप layout को चुन सकते है की text किस तरह video में प्रस्तुत किया जाए. Voice over भी कर पाना यहाँ संभव है.
12. अब आपको निचे
publish पर क्लिक करना पड़ेगा. जिससे इसे export करने का विकल्प खुल कर सामने आए.
यहाँ से video formate को सलेक्ट करके इसे डाउनलोड करे.
तो कुछ इस तरह से आप
animation video create कर सकते है. वो केवल text add करके. तो चलिए आगे बढ़ते है.
Voice Maker
इस website की मदद
से आप बिलकुल मुफ्त में Audio Generate कर सकते है. अगर आप एक video क्रिएटर बनना
चाहते है. youtube, facebook, instagarm पर video या reels बनाना चाहते है. लेकिन
आपको अपनी voice share करने में कोई problem है. तो आपकी ये परेसानी आज ख़त्म हो
जाएगी.
क्योकि यहाँ से आप
केवल text जो आपका Script होगा उसे लिखकर audio बना सकते है. चलिए जानते है कैसे?
Voice Maker से Audio कैसे बनाए
1. सबसे पहले इस
website पर जाए.
2. यहाँ निचे Box
में अपना text लिखे जिसे आप audio के रूप में convert करना चाहते है.
3. निचे से आप voice को select कर सकते है. यहाँ कई अलग अलग लोगो की आवाजे उपलब्द है. आपको जो अच्छा लगे उसे चुन सकते है.
4. निचे आपको Sound
Volume, Pitch, speed..आदि को select करने का विकल्प मिल जाता है. अपने हिस्साब से
इसे भी customize करे.
5. अब आपको “Covert to Speech” पर एक क्लिक करना होगा. और कुछ ही पल
में ये audio में बदल जायेगा.
6. आप यहाँ से इसे सुन कर check कर सकते है. और निचे download mp3 पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते है.
Toffee Share
जब हमें कोई File या Documnet online शेयर करना होता है तो हम
Whatsapp का इस्तमाल करते है. लेकिन अगर किसी बड़े फाइल जैसे कोई movie, Web Series
को करना हो तो इससे कर पाना संभव नही है. अगर गूगल ड्राइव का इस्तमाल करे तो उसमे
में भी लिमिट होती है. और ज्यदा बड़े फाइल्स को फ्री में शेयर नही कर सकते.
लेकिन Toffee शेयर एक फ्री website है जहा से जितना चाहे उतने बड़े
फाइल्स( 10GB, 15GB, 100GB..इत्यादि) को शेयर कर सकते है. इसमें सबसे अच्छी बात ये
है की हमें फाइल्स को सर्वर पर अपलोड नही करना पड़ता है. ये direct आपके कंप्यूटर
को दुसरे के कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करके फाइल्स शेयर कर देता है. जिससे data
सुरक्षित रहता है.
Toffee शेयर का उपयोग कैसे करे:-
1. सबसे पहले इस website पर जाए.
2. निचे आपने फाइल को ड्रैग एंड ड्राप करे या इसपर क्लिक करके
कंप्यूटर/ samrtphone से select करे.
3. यहाँ आपको एक QR code और लिंक मिलेगा इसे आप उस वेक्ति को शेयर करे जिसे आपको file send करना है.
4. इसे WhatsApp, Email..इत्यादि से send कर सकते है
5. जब वह वेक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा. तो कुछ ऐसा window open हो
जाएगा. और file send होने लगेगा.
जब तक file पूरी तरह send न हो आपको उस window को बंद नहीं करना है.
इसमें सबसे अच्छी बात ये की यहाँ कोई लिमिट नही है आप जितने चाहे उतने
बड़े फाइल्स को शेयर कर सकते है.
ये file को किसी सर्वर पर अपलोड नही करता ये direct sender से reciever के device send हो जाता है. यानि रास्ते में आपका data किसी भी जगह store नही होता. ये privacy के नज़रिए से बहुत अच्छा माना जाता है.
Speed Test
हम अपने इन्टरनेट की speed को check करने के लिए कई पय्तरे अपनाते है.
जैसे विभिन apps को डाउनलोड, अलग अलग devices का प्रयोग. जिसमे बहुत परेसानी होती
है.
यहाँ आपको directly website पर जाना है और go वाले option पर क्लिक करना पड़ेगा. जिससे कुछ ही seconds में ये आपको आपके इन्टरनेट या wifi का uploading और downloading speed check करके बता देगा. और ये बिलकुल फ्री है.
Google Earth
अगर आप कही घुमने का प्लान बना रहे है. तो ऐसे में सबसे पहले आपको उस जगह
पर रिसर्च करना पड़ेगा. कई students भी अलग अलग जगहों के बारे में study करते है.
लेकिन maps को देखकर चीजों को समझ तो जाते है. लेकिन visualise नही कर पाते ऐसे
में होता ये है की जल्दी ही उन बातो को भूल जाया करते है.
इस website पर जाकर आप दुनिया की हर जगह को visualise कर सकेंगे. आप 3d में देख पाएंगे की वो कैसा है उसके आस पास कौन कौन सी जगहे है. सड़क कैसे है. कहा कौन से चीज़ है सब कुछ देख पाएंगे.
इसके लिए आपको Google Earth पर जाना होगा. वह आपको पूरा ग्लोब नज़र आएगा. आप ज़ूम करके हर जगह को visulise कर पाएंगे. निचे आपको 3d का option मिलेगा. जिसपर क्लिक करके उसे पूरा 3d में देखा जा सकता है. अगर आप कसी पोपुलर जगह पर जाते है तो साइड में आपको उसके बाड़े में भी जानकरी मिल जाएगी.
Last Words
तो आज मैंने आपको बताया 6 Most Useful AI Websites in hindi. उम्मीद करता हु की आर्टिकल से मिली जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस वेबसाइट पर आपको ऐसे ही तमाम तरह की जानकारी सरल भासा में उपलब्द है जिसे आप देख सकते है. अपना कीमती समय निकाल कर इस पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद.