AI Se Multi Tool Website Kaise Banaye

Grok 3 ये वह नाम है जो अभी पुरे इंटरनेट पर गूंज रहा है. कुछ समाये पहले तक Chat Gpt ने अपना दबदबा पुरे  इंटरनेट पर बना रखा था. लेकिन कुछ समय पहले ही चीन की एक कंपनी DeepSeek ने अपना एक Chat Bot DeepSeek R1 को मार्किट में उतारा उसके बाद इसने कई सारे मामलो में गूगल के Gemini और OpenAI के Chat Gpt 4.0 मॉडल को पीछे छोर दिया था. लेकिन अब Elon Musk की कंपनी X.ai ने अपना chat bot Grok 3 को लॉन्च किया है. इसके बाद इसने कई सारे आस्पेक्ट्स में chat gpt, gemini और तो और Deepseek को पीछे चोर दिया है. लेकिन आज हम इनमे से किसी भी मॉडल के ऊपर बात करने के इरादे से नहीं आए है. बल्कि आज हम आपको इसी grok 3 का इस्तमाल करके एक Multi tool website बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाना है इसके ऊपर बात करने वाले है. तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए हम इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है। इसके लिए सबसे पहले आपको समझना होगा की-



Multi Tool Website क्या है.

ये एक ऐसा वेबसाइट होता है. जहा पर आपको कई अलग अलग तरह के टूल्स मिलते है. जिन्हे आप अपने छोटे- बड़े कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते है. मान लीजिये आपके पास एक image है जो की png formate है और आपको अपने किसी काम के लिए image jpg formate में चाहिए तो आप गूगल पर सर्च करेंगे "png to jpg image converter" तब आपके सामने कई सारि वेबसाइट आ जाएँगी जहा से आप अपने इमेज के Formate को बदल सकते हैं. इन्हे हम tool website कहते है. और ऐसी वेबसाइट जिनके अंदर बहुत से Tool होते जैसे- Image Converter Tool, Video Converter Tool, Age Calculator Tool, EMI Calculator, Image Compressor, Audio Cutting Tool...etc. ऐसे websites  को हम multi tool website बोलते है.

Multi Tool Website से पैसे कैसे कमाए।

अगर आप ऐसी वेबसाइट बनाकर पब्लिश कर देते है. तो आपके वेबसाइट को कोई भी इंसान अपने काम के लिए इस्तमाल कर सकता है. और आप उनपर एड्स लगा सकते है. फिर आपको कुछ खास करने की जरुरत नहीं है. लोग आपकी वेबसाइट का इस्तमाल करेंगे और आप उनसे अच्छा पैसा कमा सकते है.

AI से Free में Multi Tool Website कैसे बनाये।

इसके लिए आपको किसी भी Generative AI Chat Bot- जैसे की chat gpt, gemini, perplexicity, claude, deepseek , grok...etc का इस्तेमाल कर सकते है. मैं यहाँ grok 3 का इस्तमाल करने वाला हु.

AI से Multi Tool Website बनाने के लिए निचे दिए Steps को Follow करे:-

1- किसी भी AI Chat Bot को open करके Sign Up करे.

2- सबसे पहले हम अपने वेबसाइट का Main Page बनाएंगे इसके लिए आपको AI को एक Prompt देना होगा जो की निचे दिया गया है.

Prompt For Multi Tool Website

इस Prompt को AI में Paste करने के बाद वो आपको एक पूरा Code बनाकर देगा। वो कोड मैं यहाँ पर दे रहा हु. आप चाहे तो Directly  इस कोड का भी इस्तमाल कर सकते है. 

Code For Multi Tool Website

अब हमने Main Page के लिए code बना लिया है. अब हमें इस कोड का उपयोग करते हुए वेबसाइट बनाना होगा। तो इसके लिए हम blogger.com का इस्तमाल करेंगे जहा आप free में अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते है। ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करे। 

1. सबसे पहले blogger.com जाकर अपने Google Account से Sign Up करे.

2. अब आपको अपने blog यानि website का एक नाम रखना होगा। आप कुछ भी नाम रख सकते है जैसे की- (My Tool Hub , Free Tool Wale, Rishi Tools... etc)

3. इसके बाद आपको अपना Website Address या Domain Name बनाना होगा। आप यहाँ ऊपर मेरे वेबसाइट का नाम डोमेन देख सकते है जो की है (gyanreach.com) यही सर्च करके कोई यूजर मेरे वेबसाइट तक पहुंच सकता है।  इसके ऊपर विसेस जानकारी आपको यहाँ मिलेगी।

Read More- https://www.gyanreach.com/2022/09/domain%20aur%20hosting%20kya%20hota%20hai.html

अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार है।  आप लेफ्ट साइड में view blog पर क्लिक करके अपना ब्लॉग देख सकते है। अभी हमारा ब्लॉग बिलकुल भी एक टूल वेबसाइट की तरह नहीं लग रहा होगा. क्योकि अब तक हमने इसके theme को change नहीं किया है। तो चलिए करते है-

1. इसके लिए लेफ्ट साइड में theme पर क्लिक करे। 

2. अब ड्राप मेनू से "switch to first generation classic theme" पर क्लिक करे। 

3. अब edit html पर क्लिक करे। 

4. यहाँ आपको कुछ कोड नज़र आ रहा होगा। आपको इस कोड को पूरा डिलीट करके ऊपर मैंने जो कोड दिया है या आपने prompt का इस्तमाल करके जो कोड गेनेराते किया उसे paste  है। 

5.  इसके बाद save पर क्लिक। अब जब आप view blog पर क्लिक करके अपना ब्लॉग देखेंगे तो आपका वेबसाइट बिलकुल एक टूल वेबसाइट की तरह लगने लगेगा। यहाँ आपको बहुत से सेक्शंस देखेंगे जैसे की- (image converter tool, video converter tool..etc) लेकिन अभी कोई भी काम नहीं कर रहा होगा।  

इसके लिए हमें हर टूल का ब्लॉग बनाकर उसे main वेबसाइट से कनेक्ट करना पड़ेगा इसके लिए अब हम अपने हर के टूल के लिए अलग अलग पेज बनाना होगा। तो शुरुआत करते है Image Converter Tool से. इसके लिए आपको निचे दिए गए prompt का इस्तमाल करना होगा। 

Prompt For Image Converter Tool

इस Prompt को AI में डालने के बाद आपको कुछ इस तरह का कोड मिलेगा। आप चाहे तो डायरेक्टली इस कोड का भी इस्तमाल कर सकते है. 

Code For Image Converter Tool

1. अब आपको Blogger पर जाना होगा। 

2. यहाँ Left Section में आपको अपने ब्लॉग का नाम दिखाई दे रहा होगा। वहा साइड में एक बटन मिलेगा जिससे Drop Down Menu ओपन हो जायेगा। 

3. वहा आपको New Blog पर क्लिक करना है. 

4.  इसके बाद आपने ब्लॉग का नाम रखे जैसे की मेरा Main Website का नाम है Free Tools Hub और उसमे एक टूल है Image Converter तो हम इसका नाम कुछ इस प्रकार बनाएंगे- Free Tool Hub Image Converter. इसके बाद आपको यूजरनाम चुनना होगा जैसे- (freetoolhubimageconverter.blogspot.com) 

Note - अगर सिर्फ नाम available ना हो तो उसके लास्ट में कोई नंबर लगा दे जैसे की- (freetoolhub95.blogspot.com), (freetoolhubimageconverter7.blogspot.com).....इत्यादि।

5. इसके बाद आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा। अब आपको लेफ्ट साइड में Theme के विकल्प पर क्लिक करके Edit Theme के Drop Down बटन पर क्लिक करके Switch To First Generation Theme Layout पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Edit Html पर क्लिक करे.

6. आपको सबसे पहले पुरे कोड को delete कर देना है. उसके बाद Image Converter बनाने के लिए मैंने जो कोड ऊपर दिया है या जिसे आपने AI से generate किया है, उसे paste कर देना है. इसके बाद आपके वेबसाइट का इंटरफ़ेस पूरी तरह बदल जायेगा। 

अब हमें आपने image converter tool वाले blog को अपने main blog से connect करना होगा ताकि जब आप image converter tool पर क्लिक करे तो image converter टूल का पेज खुल जाये। इसके लिए आगे की प्रक्रिया थोड़ा सा टेक्निकल हो सकता है इसीलिए इसे थोड़ा ध्यान से समझे।

अब आपको अपने main blog पर theme में जाकर edit html पर क्लिक करना होगा। उसके बाद कोड में कही भी क्लिक करके Ctrl +F को प्रेस करे इससे सर्च बॉक्स खुल जायेगा। वह आपको Image Converter या आपके टूल का जो भी नाम है उसे सर्च करना पड़ेगा। वहा आपको कुछ ऐसा कोड मिलेगा।

-----------------------------------------------------------------------------------------------<h2>Image Converter</h2> <p>Convert images to different formats easily.</p> <button class="btn" onclick="goToSection('image-converter')">Go to Tool</button>

इस कोड को आपको इस तरह से बदल देना है। 

<h2>Image Converter</h2> <p>Convert images to different formats easily.</p> <button class="btn" onclick="window.location.href='https://yourwebsite.com/image-converter'">Go to Tool</button>

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

यहाँ आपको onclick के बगल में "gotosection" की जगह "window.location.href='image converter blog url'" डाल कर सेव कर देना है।अब जब आप main वेबसाइट पर जाकर टूल बटन पर क्लिक करेंगे तो वो वर्क करने लगेगा। 

आपको same इसी तरह से सभी टूल के लिए prompt की सहायता से कोड को generate करना है और same प्रोसेस से लिंक्स को replace करके आप पूरी वेबसाइट बना पाएंगे। इसके लिए में सभी prompts दे रहा हु जिनसे आप कोड generate कर सकते है। अगर आप कोड generate नहीं करना चाहते है तो मैं आपको कोड generate करके भी निचे दे रहा ही आप डायरेक्टली कोड का भी इस्तमाल कर सकते है। 


Image Compressor Tool Prompt


Image Compressor Tool Code 


Image Crop Tool Prompt


Image Crop Tool Code


Prompt For Video Converter Tool


Code For Video Converter Tool


Prompt For Age calculator Tool


Code For Age Calculator Tool


Prompt For EMI Calculator Tool


Code For EMI Calculator Tool


Prompt For SIP Calculator


Code For SIP Calculator


Prompt For Audio Trim Tool


Code For Audio Trim Tool

तो अब आपका Multi Tool Website बनकर तैयार है. अब आप  Earning वाले सेक्शन में जाकर Google Adsence अकाउंट बनाएंगे और उसके बाद लोग आपकी वेबसाइट पर अपने छोटे- बड़े काम करने आएंगे तो उन्हें ads दिखाई जाएगी। जिससे आप पैसे कमा सकेंगे। इस बाड़े में ज्यादा जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़ सकते है।

Read More-https://www.gyanreach.com/2022/03/blogging%20kya%20hai%202022.html

Read More- https://www.gyanreach.com/2022/03/Free%20blog%20kaise%20banaye%20.html

Last Words- 

तो कुछ इस तरह से आप multi tool website बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। मैं उम्मीद करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा और आपको पसंद भी आया होगा। तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद।

Rishi Chaudhary

मेरा नाम Rishi chaudhary है. मैं एक part time blogger. मैं bihar के शहर muzaffarpur में रहता है. मुझे computer और technology से जुडी चीजो के बाड़े में जानना और दुसरो को भी सिकना पसंद है

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने